उत्तरकाशी में फायर सेवा सप्ताह का शुभारम्भ

Uttarakhand News

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन मे आज दिनांक 14.04.2023 को उत्तरकाशी मे “फायर सेवा सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया। फायर सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, इस दौरान फायर कर्मियों द्वारा जनपद मे व्यापक स्तर पर फायर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किया जायेगा। फायर सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुये फायर स्टेशन लदाड़ी उत्तरकाशी पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार की अगुवाई में फायर कर्मियों द्वारा शहीद फायर कर्मियों को पुष्पाजंलि अर्पित कर मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई। तत्पश्चात CO उत्तरकाशी एवं CO ऑपरेशन सर द्वारा फायर सर्विस की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं ऑपरेशन के नेतृत्व में फायर कर्मियों द्वारा लदाड़ी, जोशियाड़ा,मातली, ज्ञानसू, मुख्य बाजार एवं गंगोरी में मार्च कर आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करते हुये बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट मे वितरित किये गये। वहीं फायर सेवा सप्ताह के अवसर पर फायर स्टेशन बडकोट में एसडीएम बडकोट, श्री जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में फायर कर्मियों द्वारा शहीद फायर कर्मियों की याद मे श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये मौन धारण किया गया। इस अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा बडकोट बाजार में मार्च कर आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं व राहत बचाव कार्यों की जानकारी देकर पम्पलेट वितरित किये गये।

14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिस में रुई की गांठे, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुये थे में अचानक आग लगने पर मुम्बई के 66 दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान आग की लपेट मे आकर वीरगति को प्राप्त हो गये थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में पूरे भारतवर्ष में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *