अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के तराड़ गांव में पहली बार बस सेवा शुरू की गई है। बस सेवा शुरू होने से सल्ट क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के पांच हजार से अधिक लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। रामनगर-शशिखाल-तराड़ में कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात सहकारी समिति की बस पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने सल्ट विधायक महेश जीना का आभार भी जताया। कुमाऊं आदर्श मोटर सचिव नारायण सिंह ने बताया कि पहले दिन रामनगर से बस तराड़ पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह वहां से रामनगर के लिए रवाना होगी।
