परिजनों की डॉट से घर से निकले बच्चे को चौकी फाटा पुलिस ने ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द

Uttarakhand News

चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत रह रहे नेपाली मूल के परिवार का बालक किशन उम्र 09 वर्ष जो कि अपने परिजनों की डांट फटकार से अपने निवास स्थान बडासू से कहीं चला गया था, परिजनों द्वारा इस बालक को अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास भी किया गया, परन्तु वह उन्हें नहीं मिल पाया। थक हारकर परिजन फाटा चौकी पर पहुंचे व अपनी समस्या से चौकी प्रभारी फाटा को अवगत कराया गया। चौकी प्रभारी फाटा द्वारा बच्चे के सम्बन्ध में मिली जानकारी जैसे कि उसका हुलिया व पहने कपड़ों इत्यादि का विवरण जनपद पुलिस के विभिन्न ग्रुपों में प्रेषित कर अपने स्तर से भी बालक की ढूंढ खोज की गयी। हालांकि परिजनों के पास बालक की फोटो न होने के कारण पुलिस को उक्त बालक को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। चौकी फाटा की अथक मेहनत से उक्त बालक फाटा बाजार की तरफ एकान्त में मिला, जो कि अपने परिजनों की डांट से बडासू से फाटा की ओर आ गया था। परिजनों द्वारा अपने पाल्य को सकुशल पाकर, रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *