पर्यटन, सिंचाई एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार के नारसन ब्लॉक में कुल एक करोड़ 82 लाख 78 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

Uttarakhand News

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार के नारसन ब्लॉक में कुल एक करोड़ 82 लाख 78 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात उन्होंने ‘सरकार जनता के द्वार‘, ‘हमारा संकल्प-अनुशासित प्रदेश‘ व ‘भयमुक्त समाज‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन सुनवाई में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर होने के साथ ही विकास के मामले में हमने नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि विशिष्टजनों के योगदान को याद करने के लिए सरकार ने मंगलौर-देबबद मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह मार्ग, मंगलौर-झबरेड़ा-सहारनपुर मार्ग का नाम राजा विजय सिंह मार्ग, आसफनगर-इकबालपुर मार्ग का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, पुहाना-झबरेड़ा-गुरुकुल नारसन मार्ग का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर मार्ग और आजादनगर-पनियाल मार्ग का नाम दीन दयाल उपाध्याय मार्ग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *