अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड (एडीजी एल0ओ0 महोदय) डॉ0 वी0 मुरुगेशन जनपद रुद्रप्रयाग में यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु पहुंचे हैं। दिनांक 23 अप्रैल 2023 की सांयकाल उनके द्वारा सोनप्रयाग पहुंचकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों व अधीनस्थ पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षित एवं सुगम यात्रा कराये जाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि केदारनाथ धाम की वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा हेतु भेजा जाये। निर्देश दिये गये कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, अपने नियुक्ति स्थल पर नियुक्त रहते हुए स्वयं की सुरक्षा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा सोनप्रयाग में पुलिस बल की आवासीय एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।
आज एडीजी एल0ओ0 महोदय द्वारा प्रातः काल गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम के लिए पैदल प्रस्थान किया गया है। उनके द्वारा यात्रा मार्ग पर अवस्थित सभी चौकियों एवं पुलिस प्रबन्धन का जायजा लेते हुए सम्बन्धित प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।