चारधाम यात्रा के दौरान शराब की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा इस बावत दोनो सर्किलों गंगा व यमुना घाटी में पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई हैं, कल पुलिस द्वारा मनेरी क्षेत्र मे बडी मात्रा के साथ शराब बरामद की गई थी, तो वहीं आज 26.04.2023 को पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट, श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा व एस0ओ0जी0 प्रभारी, श्री अशोक कुमार की देखरेख में स्पेशल टीम द्वारा थाना बडकोट क्षेत्रान्तर्गत बडकोट दहरादून मार्ग पर स्थान भाटिया के पास से एक युवक धर्मपाल सिंह को वाहन संख्या UK16CA-1514 (बुलेरो मैक्स) से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
