उत्तरकाशी पुलिस द्वारा (3 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगाई गयी अवैध अफीम के खेती को नष्ट कर 12 भू-स्वामियों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं

Uttarakhand News

मा0 मुख्यमन्त्री जी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अफीम की प्रतिबंधित खेती पर सख्त रुख अपना रखा है। नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये विगत 3-4 दिनों में पुलिस, राजस्व, वन विभाग व आबकारी की टीम द्वारा करीब 150 नाली (3 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगाई गयी अवैध अफीम के खेती को नष्ट कर 12 भू-स्वामियों के विरुद्ध मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं। अवैध अफीम की खेती पर लगातार चौथी बडी कार्रवाई करते हुये कल 08.05.2023 को CO ऑपरेशन, श्री प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस/राजस्व /वन विभाग/ आबकारी की टीम द्वारा थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत बुर्शी गांव की छानियों में करीब 70 नाली (1.400 हेक्टेयर) भू-भाग पर ऊगाई गयी प्रतिबन्धित अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर ड्रोन से वीडियोग्राफी भी की गयी।

एस0पी0 उत्तरकाशी सर द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा के बीच जनपद में व्यापक स्तर पर अफीम की अवैध खेती की जानकारी मिल रही थी, जिस पर हमारे द्वारा पुलिस, प्रशासन, वन विभाग व आबकारी की टीम गठित की गयी हैं, विगत 3-4 दिनों मे हमारी टीमों द्वारा करीब 150 नाली भू-भाग पर पैदा की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है, खेती करने वाले 12 लोगों पर मुकदमें भी पंजीकृत किये गये हैं। प्रतिबन्धित अफीम की खेती पर कार्रवाई हेतु हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। इस सम्बन्ध हमारे द्वारा पूर्व से ही जनजागरुकता क्रार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे, आगे भी ग्रामीणों को इस सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर जागरुक किया जायेगा। अफीम की खेती नष्ट करने वाली टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा टीम को 2500 रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *