जयपुर राजस्थान से श्री हरि के दर्शन हेतु आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती मोनिका श्री बद्रीनाथ में अपने पति से बिछड़ गई थी और उन्हें ढूँढते हुए परेशान होकर साकेत तिराहा पर पहुँची। साकेत तिराहा पर सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को अपनी परेशानी बताते हुए कहा की मैं अपना फोन अपने ठहरने के स्थान पर ही भूल आयी हूँ। पुलिस कर्मियों द्वारा जब उनके पति को फोन किया तो पति का नम्बर बन्द आ रहा था। अब उनके पति को ढूँढना मुश्किल था इसलिए सुरक्षा कर्मियों ने उनके ठहरने के स्थान के बारे में जानकारी ली तो उन्होनें बताया की वे अलवर धर्मशाला में ठहरे है। पुलिस कर्मी उनको उनके ठहरने के स्थान अलवर धर्मशाला लेकर पहुँचे जहाँ श्रीमती मोनिका को सकुशल उनके पति के सुपुर्द किया गया।
श्रीमती पूजा देवी निवासी मुंबई श्री बद्रीनाथ में अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। जिनके परिजनों को ढूँढकर पुलिस कर्मियों द्वारा सकुशल उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। श्री बैकुण्ठ धाम में चमोली पुलिस के जवानों द्वारा किये जा रहें मानवीय कार्यों की लगातार श्रद्धालुओं द्वारा सराहना की जा रही है।