आज दिनांक 14.05.23 को उ0नि0 अशोक कुमार व फायरमैन विजय जोशी को तप्तकुण्ड परिसर में ड्यूटी के दौरान एक पर्स मिला जिसमें 3000/-रू0 व कुछ जरूरी कागजात थे। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में आसपास पूछताछ की गयी लेकिन पर्स स्वामी का कुछ पता नहीं चला। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा तप्तकुण्ड परिसर में अनाउंमेण्ट कराया गया तो उक्त पर्स चतुर्भुज पार्कले का होना पाया गया। जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल कर उनके सुपुर्द किया गया। श्री चतुर्भुज पार्कले व उनके परिजनों द्वारा चमोली पुलिस के जवानों की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता को सलाम कर जवानों का धन्यवाद किया।
