आज दिनांक 18 मई 2023 को सूरत, गुजरात निवासी शैलेश सवालिया का बद्रीनाथ धाम दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में पर्स खो गया था, जो कि वहां ड्यूटी पर तैनात हो0गा0 विनोद को मिला, पर्स में जरूरी कागजात व 25,000 रु0 की नगदी थी। होमगार्ड जवान के द्वारा उनका पता कर पर्स को नगदी के साथ उनके सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु द्वारा अपना खोया पर्स वापस मिलने पर जवान का आभार प्रकट किया गया।
