जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अलकनन्दा व मंदाकिनी नदी के संगम व इन नदियों के किनारे पर बने घाटों पर नशेड़ी प्रवृत्ति के युवाओं द्वारा नशा कर गन्दगी फैलाने व इससे आम जनमानस व भ्रमण पर आये श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों की शिकायतों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी व उनकी टीम द्वारा इन स्थानों पर औचक छापेमारी की कार्यवाही की गयी। उनके द्वारा पाया कि कुछ युवक दिन दहाड़े ही नदी किनारे नशे व तम्बाकू का सेवन कर रहे हैं, इनकी इन हरकतों से घाटों व नदी किनारे आ रहे श्रद्धालुओं व अन्य आम जनमानस को वास्तव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, पुलिस द्वारा इन युवकों को सख्त फटकार लगाते हुए चेतावनी दी गयी व इनका उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के तहत चालान भी किया गया।
इसी प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही प्रचलित है।
सभी से अपील है कि धार्मिक व तीर्थ स्थलों के साथ-साथ गंगा व नदी के किनारों व घाटों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे कृत्य बिल्कुल भी न करें, जिससे वहां की मर्यादा भंग हो रही हो, अन्यथा की दशा में पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
