भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को 02 मिनट का मौन रखा जाता है। इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार आज दिनांक 30.01.2022 को समय 11:00 बजे जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन व समस्त थानों में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रदांजली अर्पित की गयी।
