जोशीमठ क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आज ब्लाक सभागार मे हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने बीडीसी सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर मंथन किया। सदन में नीती घाटी से मानसरोवर यात्रा शुरू कराने और ल्यारी थैणा के राइका जखोला में विज्ञान वर्ग खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुॅचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। बैठक में बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव रखे। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने क्षेत्र में जडी बूटी, फल एवं सब्जी उत्पादन की भरपूर संभावनाएं को देखते हुए क्लस्टर बेस पर इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया।
