प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देवभूमि उत्तराखण्ड को देहरादून दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) वंदे भारत एक्सप्रेस की नई सौगात दी। देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली सेमी हाइस्पीड स्वदेश निर्मित रेल वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि), मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देहरादून रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने कहा की वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे भारत के लिए एक वरदान है, यह परियोजना देश के विभिन्न हिस्सों की दूरियों को कम करेगी और देश की विविधता पूर्ण संस्कृतियों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली होगी। यह रेल सेवा उत्तराखंड के पर्यटन, तीर्थाटन, साहसिक खेल गतिविधियों और व्यावसायिक प्रतिस्प्रर्धा के क्षेत्र में विकास को गति देगी व पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखण्ड को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने में सक्षम होगी।
केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए एक अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत की सौगात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई है। इस पवित्र भूमि के लिए 10 साल पहले जब रेलवे के विकास की बात आती थी तो केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए मात्र 187 करोड़ रूपये मिलते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देवभूमि उत्तराखण्ड को इस साल रेलवे के विकास के लिए 05 हजार करोड़ रूपये की धनराशि दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से भावनात्मक जुड़ाव है। उनके मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक बड़ी परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है। 5 जी की सुविधा, फाइबर कनेक्टिविटी के विस्तार, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन जिसमें 125 किमी में से 104 किमी टनल है पर कार्य हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली की दूरी 04ः30 घंटे में पूरा करेगी, ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलेगी। देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मेरठ स्टेशनों पर रूकेगी।