खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों के क्रम में खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। खाद्य संरक्षा टीम ने शनिवार को सिमली में करीब दो दर्जन दुकानों में खाद्य पदार्थो का निरीक्षण किया और कालातीत खाद्य पदार्थ, खाद्य कलर तथा बिना फूड लाइसेंस के खाद्य पदार्थों की बिक्री करने पर संबधित दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की गई। वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खॉ ने बताया कि खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
