इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा के सफल संचालन हेतु पुलिस और प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है। केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग की ओर से श्री विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में नोडल अधिकारी द्वारा श्री केदारनाथ धाम में ही कैम्प किया हुआ है। अधीनस्थ सहकर्मियों के बीच वे एक अधिकारी के साथ ही मार्गदर्शक के रूप में विगत एक माह से अधिक की अवधि से केदारनाथ में ही डटे हैं। मौसम की दुश्वारियां हों या अन्य किसी प्रकार की दिक्कत वे अधीनस्थ सहकर्मियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। सभी पुलिस कार्मिकों को ब्रीफ करने के लिए उनके ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे कर्तव्य निर्वहन का पर्यवेक्षण कर पायी जा रही कमियों को दुरुस्त किये जाने व सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों की पीठ थपथपा रहे हैं। चाहे मन्दिर परिसर की ड्यूटियां हों या फिर घोड़ा पड़ाव या फिर ग्लेशियर क्षेत्र। हर जगह स्वयं पहुंचकर पुलिस बल का मनोबल बढ़ा रहे हैं। प्रतिदिन की ड्यूटियों से पूर्व पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनकी हर सम्भव मदद कर रहे हैं। पुलिस के स्तर से चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान एवं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ के स्तर से चलाये जा रहे रेस्क्यू कार्यों का प्रभावी पर्यवेक्षण किया जा रहा है। एक माह से अधिक की केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में हरेक पुलिस कार्मिक द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है। पुलिस बल द्वारा लाइन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से दर्शन कराये जा रहे हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुगम, सरल व सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।
