हरिद्वार में आज गंगा दशहरे पर स्नान के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। गंगा दशहरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे हरिद्वार में सख्त चौकसी की है। पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि गंगा दशहरा स्नान पर्व काफी महत्वपूर्ण स्नान पर्व है, जिसमें काफी तादात में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावनायें हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मृदु व्यवहार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बह्मकुंड तथा हरकीपैड़ी के आसपास घाटों पर अधिक भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी गयी।
