विकासखंड गैरसैंण के सुदूरवर्ती गांव नैल-देवपुरी में आज जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 133 समस्याएं दर्ज की। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 395 से अधिक लोंगों को लाभान्वित किया गया। दूरस्थ क्षेत्र नैल देवपुरी में बहुउदेशीय शिविर आयोजित करने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
