जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज बदरीनाथ धाम पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमीनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए नदी के दूसरी तरफ मैटिरियल पहुंचाने हेतु शीघ्र अस्थायी मार्ग तैयार किया जाए। शेषनेत्र झील के पैदल पथ पर कोबलस्टोन बिछाने में तेजी लाने के साथ आईएसबीटी के अवशेष कार्यो को इसी जून आखिर तक पूरा किया जाए।
