कस्बा रुद्रप्रयाग की यातायात व्यवस्थाओं का पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने स्वयं मौजूद रहकर कराया गया संचालन

Uttarakhand News

वर्तमान समय में प्रचलित चारधाम यात्रा एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा हेतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। साथ ही धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने के कारण पर्यटक भी पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। यहां के पर्यटक स्थल ठण्डे स्थानों में बसे होने के कारण ये पर्यटकों के लिये लुभावने साबित होते हैं, साथ ही आगामी 02 दिनों में सप्ताह के अन्त यानि वीकेण्ड का अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का अत्यधिक संख्या में आगमन हो रहा है। अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों के आने का तात्पर्य है कि अत्यधिक संख्या में वाहनों का आवागमन। अत्यधिक वाहनों के आवागमन से जनपद के व्यवस्ततम कस्बों में यातायात व्यवस्था को बनाये रखने की चुनौती रहती है। यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
आज दिनांक 09 जून 2023 को पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत के यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर यातायात का संचालन कराया गया साथ ही अधीनस्थ कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके निरीक्षण भ्रमण अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी व चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सिंह सती भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *