मा.चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.धन सिंह रावत ने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद धाम में निर्माणाधीन आधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 बेडेड चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चिकित्सालय एवं ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि तीर्थयात्रियों व स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए चारों धामों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बदरीनाथ में ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ भी किया। इसके साथ ही सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पं.दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत किसानों को 1-1 लाख के ब्याज रहित कृषि ऋण चैक भी वितरित किए।
