पौड़ी के कोटद्वार में आज श्रम विभाग, पुलिस विभाग और सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाल श्रमिक सर्वेक्षण माह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल श्रमिकों के उन्मूलन और कार्य कर रहे किशोर श्रमिकों के अधिकारों के विषय में लोगों को जागरूक करना है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें तीन नाबालिग श्रमिकों को चिह्नित किया गया। जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जानकारी दी कि कोटद्वार के विभिन्न दुकानों, ढाबों और अन्य स्थानों पर बाल एवं किशोर श्रमिकों द्वारा काम किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद की गई कार्रवाई में 3 बाल श्रमिक चिन्हित किए गए । साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वे बच्चों से बाल मजदूरी न कराएं। पकड़े जाने पर नियमानुसार दंडित किया जाएगा ।
