जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान मे जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा आज उत्तरकाशी मुख्यालय व गंगा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वछता अभियान मे पुलिस जवानों, प्रशिक्षुओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेट व कार्मिकों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया। स्वच्छता रैली कचहरी,मैन बाजार,बस अड्डा,भटवाड़ी रोड़ से होते हुई विश्वनाथ मंदिर के पास सम्पन्न हुई। स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री अभिषेक रुहेला एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती श्वेता राणा चौहान के सहित प्रशासन,पुलिस जवानों, एनएसएस, एनसीसी कैडेट व कार्मिकों ने केदारघाट, जड़भरत घाट, पंजाब सिंध क्षेत्र आदि गंगा घाटों एवं नदी के तटवर्ती इलाकों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े को एकत्र व सैगरिकेट कर निस्तारण हेतु नगर पालिका को सौंपा गया। जिला प्राधिकरण की टीम के साथ यातायात पुलिस, फायर कर्मियों व पुलिस आरक्षी प्रशिक्षुओं द्वारा लदाड़ी मे भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी।
