प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाये जाने उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 13/06/2023 को प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ श्री राकेश भट्ट के नेतृत्व में चौकी पाखी एवं चौकी हेलंग क्षेत्र व जोशीमठ बाजार में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना किरायेदार सत्यापन के किरायेदार रखने एवं कार्य करने वाले दुकान मालिकों के पुलिस अधिनियम तहत कार्यवाही करते हुए मौके पर 1,10000 रूपये (एक लाख दस हजार ) जुर्माना वसूला गया।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों,ठेकेदारों,होटल व्यवसायियों व दुकान मालिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अगर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।