चंपावत / माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य_विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता अभियान/पखवाडा चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत कहकशा खान के निर्देशानुसार एवं माननीय सीनियर सिविल जज/सचिव शिवानी पसबोला के निर्देशन में जीजीआईसी चम्पावत से बाजार क्षेत्र तक एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओ द्वारा स्कूल परिसर, जीजीआईसी स्कूल से मुख्य सड़क मार्ग तक व्यापक सफाई अभियान के अंतर्गत सफाई की। इस दौरान जीजीआईसी मैदान में स्कूली छात्राओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उक्त रैली तथा स्वच्छता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के पराविधिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त जोशी, दीपक सिंह चौधरी, पुष्पा सामन्त, गोपाल चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य जीजीआईसी भुवनेश्वरी, दीप ज्योति अधिकारी, बीना जोशी, स्कूली शिक्षक, छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
