प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह अमरीका और मिस्र की पांच दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की यात्रा का पहला पड़ाव अमरीका है। रवाना होने से पहले उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह यात्रा भारत-अमरीका साझेदारी को मजबूत करने और इसमें विविधता लाने का महत्वपूर्ण अवसर बनेगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत और अमरीका के संबंध बहुमुखी है। दोनों देश बहुत से क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं और वस्तुओं तथा सेवाओं के क्षेत्र में अमरीका भारत का सबसे बडा व्यापारिक साझेदार है। उन्होंने कहा है कि विज्ञान प्रौद्यागिकी, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत और अमरीका करीबी सहयोगी हैं। अपनी मिस्र यात्रा के संबंध में श्री मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रपति अब्देल फतह एल सी सी के निमंत्रण पर काहिरा जा रहे हैं और पहली बार बडे करीबी और मित्र राष्ट्र की राजकीय यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस यात्रा के संबंध में बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रपति सी सी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। इसका उद्देश्य सभ्यताओं से चल रही आपसी बहुपक्षीय साझेदारी को और बढावा देना है।
