मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा 25 जून 2023 तक उत्तराखण्ड राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार व तेज रफ्तार से हवायें चलने की सम्भावना बतायी गयी है। कृपया सावधान व सजग रहें, अनावश्यक सफर से बचें, चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालु बीच-बीच में मौसम का पूर्वनुमान लेकर मौसमानुकूल यात्रा करें, बरसाती/छाता व गर्म/ऊनी वस्त्र साथ रखें। बिजली के पोल, पहाडी, पेड़ के नीचे व खतरनाक जगह पर न रुके न ही ऐसे स्थान पर अपने वाहन को पार्क न करें, वाहन को निर्धारित पार्किग स्थल में ही पार्क करें। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।
