पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन हेतु गठित टीमों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाकर कुल- 45 मजदूरों/रेड़ी- ठेले वालों/किरायेदारों/बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
