विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को जनपद में स्थापित बैरियरों पर हो रही चेकिंग को प्रभावी बनाये जाने हेतु स्वयं भ्रमण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल तथा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा उनके सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ समय-समय पर जनपद में स्थापित बैरियरों की चेकिंग इत्यादि का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।
निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्व है।
