जनपद पिथौरागढ़ के घाट एवं नाचनी क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल- 03 व्यक्तियों की हुई मौत

Uttarakhand News

दिनांक- 26/27.06.2023 की रात्रि में हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा एक कोरियर वाहन संख्या- UP 32QN 3647, जनपद पिथौरागढ़ के चौकी घाट क्षेत्रांतर्गत दिल्ली बैण्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई से होते हुए नदी में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक मनोज कुमार जोशी पुत्र प्रकाश चन्द्र जोशी, निवासी- ग्राम गल्ला गांव, लोहाघाट, जिला चंपावत उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस, एसडीआरएफ एवं राजस्व टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि में ही रेस्क्यू करते हुए मृतक के शव को निकालकर मुख्य सड़क पर लाया गया। बाद पंचायतनामा के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया।
इसके अतिरिक्त थाना नाचनी क्षेत्रान्तर्गत होकरा राशन गोदाम के पास एक अल्टो कार संख्या- UK06AN- 5759 अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उक्त वाहन में एक व्यक्ति खुशाल सिंह कोरंगा पुत्र राम सिंह, निवासी- सीरी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र- 41 वर्ष तथा 01 महिला, यमुना देवी पत्नी प्रकाश सिंह, निवासी- उपरोक्त उम्र- 32 वर्ष, सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना नाचनी पुलिस एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर मृतकों के शवों को गहरी खाई से निकाला गया। पुलिस टीम द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *