उत्तराखंड राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नन्दा गौरा योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जनपद चमोली से 2493 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आवेदन प्रपत्रों की जांच शुरू की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, समाज में लैंगिग असमानता को दूर करने और बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए नन्दा गौरा योजना संचालित है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर 11 हजार और 12वीं उत्तीर्ण होने पर 51 हजार की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जाती है।
