विधानसभा चुनाव 2022: आज आरेन्द्र शर्मा ने डूंगा गांव ,राजावाला, भाऊवाला, तेलपुरा में जनसभाएं की,पढ़े खबर

Uttarakhand News

आज डूंगा गांव में विधानसभा श्रेत्र से विधायक प्रत्यासी आरेन्द्र शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित किया  डूंगा गांव में मिले जन समर्थन से अभिभूत आरेन्द्र शर्मा ने कहा आज मेरा विश्वास और भी दृढ़ हो गया है कि सहसपुरविधानसभा की जनता बदलाव के लिए तत्पर है। आपका विश्वास और आशीर्वाद ही मुझे निरंतर संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए आरेन्द्र शर्मा ने कहा सहसपुर का विकास और आम जनता की समस्याओं का निदान ही मेरा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपका मत ही मेरा ब्रह्मास्त्र है। अब अमीर-गरीब, जाति-धर्म से ऊपर  उठकर जनता विकास को चुनेगी हाथ को चुनेगी।
 
एक अन्य जनसभा में पहुंचे आरेन्द्र शर्मा ने कहा राजावाला की जनता को मेरा नमन. आपकी भारी उपस्थिति ये दर्शाती है कि विकास के लिए बदलाव की लहर का प्रण करके जनता कांग्रेस के पंजे पर बटन दबाने का मन बना चुकी है. साथियों हमको किसी भ्रम जाल में न फस कर सिर्फ विकास कार्यों के लिए वोट करना है. इस बार सहसपुर की जनता का वोट विकास के नाम  करने का संकल्प लेना है।
चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए भाऊवाला पहुंचे आरेन्द्र शर्मा ने क्षेत्र की जनता से कहा कि मैं भाऊवाला  की जनता से  निवेदन करता हूं कि हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है. सहसपुर विधानसभा का विकास. आप लोगों की मुस्कुराहट, आपका विश्वास और आपका समर्थन मेरी ताकत है. हम सब को इस जोश व ताकत को 14 फरवरी को वोट के रूप में बदलना है, आइये कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लें.
तेलपुरा पहुंचे आरेन्द्र ने कहा  तेलपुरा अटकफर्म की जनता का भारी बारिश में समय निकाल कर आने और सहयोग व समर्थन देने के लिए मैं आभारी हूं. #सहसपुर_विधानसभा की जनता का ये प्यार दिन प्रतिदिन मुझे और मजबूती दे रहा है. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण करना मेरा पहला लक्ष्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *