पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत दिनांक- 29.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसंत टम्टा द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, मनोज कुमार पुत्र भवानी राम, निवासी ग्राम/ पोस्ट बोरागांव तहसील डीडीहाट उम्र 32 वर्ष को एवं अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह, HP-1 द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक, अशोक कुमार पुत्र दुर्गा दत्त, निवासी – न्यू टकाना पिथौरागढ़ उम्र 38 वर्ष को शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों/ मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 88 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी तथा बिना डीएल/ बिना कागजात एवं रैश ड्राइविंग कर वाहन चलाने पर कुल 02 वाहन सीज किए गए।
