चंपावत / जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी नरेंद् सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रभागीय वनाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित के जाने है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि हरेला पर्व पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अन्य स्थानों को भी चिन्हित कर वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
विभिन्न स्थानों को समतलीकरण कर उन स्थलों को व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित करें। छायादार पौधों का रोपण कर इन स्थानों को पर्यटन गतिविधियों के लिए बढ़ाएं। चिनार, चेरी जैसे पौधों का रोपण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सुंदरता देवदार के पेड़ों से होती है इस हेतु देवदार के पौधों का संरक्षण करने के साथ ही इनका पौधारोपण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाएं और प्रत्येक माह कार्यक्रम आयोजित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
