रुद्रप्रयाग के नव नियुक्त जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग जिले के 27वें जिलाधिकारी के रूप में आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना, उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
