दिनाँक- 27.06.2023 को सातशिलिंग निवासी मीना देवी द्वारा थाना जाजरदेवल में सूचना दी गई कि उनका पुत्र व बहन की पुत्री घर से बिना बताए कहीं चले गये हैं, जो काफी ढूंढखोज करने पर भी नहीं मिल पा रहे हैं । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 का0 मनोज कुमार म0 का0 तनुजा कुमारी द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उक्त दोनों गुमशुदाओं की ढूंढखोज करते हुए गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए सर्विलांस सैल में नियुक्त कास्टेबल कमल तुलेरा के सहयोग से नैनीताल से सकुशल बरामद कर थाना जाजरदेवल लाकर उनकी काउन्सलिंग करने के पश्चात दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया ।
