प्रदेश में बरसाती सीजन शुरू हो गया है ऐसे में डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को डेंगू नियंत्रण को लेकर प्रभावी कदम उठाने को कहा है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू संभावित जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में जनजागरूकता और बचाव के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही डेंगू रोगियों के समुचित उपचार के लिये प्रदेशभर की चिकित्सा ईकाइयों में 1 हजार चार सौ छियासठ डेंगू आईसोलेशन बेड आरक्षित किये गये हैं। जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा डेंगू के गंभीर रोगियों के लिये ब्लड बैंकों में प्लेटलेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
