चमोली जिले के गोपेश्वर और गौचर में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की पहल से अत्याधुनिक जिला ई-पुस्तकालय की स्थापना की गई है। अनटाइड फंड से पठन-पाठन के लिए तैयार ई-पुस्तकालय से गरीब और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फायदा हो रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ और कर्णप्रयाग में भी ई पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। जिला ई – पुस्तकालय में कंप्यूटर, प्रोजेक्टर सहित विभिन्न विषयों की नई पुस्तकें भी रखी गई हैं। सुविधाओं से लैस जिला ई-पुस्तकालय में सदस्यों की संख्या 900 से अधिक हो गई है। इसके अलावा प्रतिदिन यहां पर 250 से 400 बच्चे पढ़ रहे हैं।
