चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम घोषणा के तहत संचालित कार्यो को प्राथमिकता पर रखते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं का चयन, भूमि हस्तांतरण, टेंडर प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय स्तर के मामलों का त्वरित निस्तारण करें। शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों का प्रभावी अनुश्रवण के लिए उच्चाधिकारियों एवं शासन के विभागीय अधिकारियों से निरंतर संपर्क करें। संचालित योजनाओं को तेजी से पूर्ण करते हुए शीघ्र इसका कंप्लीशन सर्टिफिकेट उपलब्ध करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं समयबद्वता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
