आज सुबह लगभग 04ः30 बजे लोहाघाट के ग्राम गलचौड़ा के पास भारी बर्फभारी में एक 108 एम्बुलेंस फंस गई, जिसमें एक गर्भवती महिला थी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अत्यधिक बर्फ होने, तुरंत कोई सहायता उपलब्ध न होने और प्रसविता को अधिक पीड़ा होने के कारण प्राथमिक चिकित्सक 108 एम्बुलेंस में नियुक्त कर्मियों की सहायता से मौके पर ही सफल प्रसव कराया। तत्पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद जच्चा बच्चा दोनों को अग्रिम सहायता/चिकित्सार्थ हेतु लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
