पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत, होटल/ढाबे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 98 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व एम0वी0एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
