गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने केदारनाथ धाम का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को वहां चल रहे कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए त्वरित गति से पूरा कराने को कहा। निर्माण सामग्री की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। मंडलायुक्त ने संगम घाट और पुल के कार्यों को भी तेज करने के निर्देश दिए। केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए जा रहे आवासों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी निर्माणाधीन आवास हैं, उनका काम अतिशीघ्र पूरा कराया जाए।
