चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज सांय जिला आपदा कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद में बिजली, पानी और अवरूद्व ग्रामीण सड़कों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात के कारण बाधित ग्रामीण सड़कों एवं संपर्क मार्गो को संबधित विभागों से तत्काल सुचारू करवाया जाए। राजस्व उप निरीक्षक एवं संबधित ग्राम प्रधानों से अवरूद्व सड़कों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाए। बाधित सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करें और विभागों से अतिरिक्त मशीनें लगवाकर ग्रामीण मोटर मार्गो को तत्काल सुचारू करवाया जाए।
