मतदाताओं को जागरुक किये जाने तथा निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कस्बा तुनेटा एवं कस्बा सुमाड़ी में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
इस अवसर पर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया कि, मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है, किसी भी प्रकार के भय, लालच एवं लोभ के बिना पर अपने मत का प्रयोग किये जाने हेतु बताया गया।
अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में धारा 144 सीआरपीसी लागू है, इसके प्रावधानों का भी पालन करें।
लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मत का प्रयोग निर्भीक होकर किये जाने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही कोविड से बचने हेतु सुझाये गये नियमों का पालन करने, मास्क धारण करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की गयी।
