आज जनपद स्तर पर संचालित/गतिमान विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई

Uttarakhand News

टिहरी गढ़वाल / जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में ऋषिकेष- कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गए कि रेल परियोजना के तहत अधिगृहित भूमि प्रतिकर से कोई परिवार न छूटे।रेल परियोजना के तहत जिन घरों को क्षति पहंुची है, उनका सर्वे कराकर फोटो/वीडियो सहित दस्तावेजीकरण कर मरम्मत हेतु फॉरमूला बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही परियोजना से प्रभावित गांवो के पात्र व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने, शैड्यूल-2 में भूमि प्रतिकर दिये जाने हेतु सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर पात्रों को लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम अटाली में परियोजना हेतु अर्जित अतिरिक्त भू-अर्जन प्रस्ताव की सूची रेलवे अधिकारियों को उपलब्ध कराने तथा रेलवे अधिकारियों को मौके पर जांच कर सूची को फाइनल करने के निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना के तहत प्रभावित परिवारों को शैड्यूल-1 एवं शैड्यूल-2 में दिया गया भूमि प्रतिकर और शेष धनराशि की जानकारी दी गई। वहीं आरवीएनएल के अधिकारियों द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के संबंध में जानकारी दी गई।

बीआरओ की आगराखाल से चम्बा तथा चम्बा से नगुण चौकी तक निर्मित सड़कों के संबंध में जानकारी लेते हुए बीआरओ अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी निर्माण/मरम्मत कार्य किये जाने हैं, उनका तीव्र गति से कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, अधिशासी अभियन्ता एन.एच. निर्भय सिंह, आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *