हरिद्वार के किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पॉलीहाउस के क्लस्टर में हाइड्रोपोनिक तकनीक से रसायन मुक्त खेती की जाएगी। हाईटेक नर्सरी के ज़रिये किसानों द्वारा किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता की पौध तैयार करवाई जाएगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर कृषि विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाइड्रोपोनिक तकनीक में पानी का इस्तेमाल करते हुए जलवायु को नियंत्रित करके खेती की जाती है। इस कार्यक्रम के पहले चरण में सीमांत जोत वाले 150 से अधिक किसान परिवारों को हाइड्रोपॉनिक तकनीक का लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तकनीक से किसानों की पैदावार में कई गुना की बढ़ोतरी होगी। सालाना अतिरिक्त फसल चक्र का लाभ मिलेगा। बेहतर पैदावार के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी होगा। खासतौर पर महिलाओं की आय और आजीविका में सुधार करना इसका उद्देश्य है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस तकनीक के जरिये रसायन मुक्त बेहतर टमाटर, ब्रोकली, लाल-पीली शिमला मिर्च जैसी फसलें उगाई जाती हैं जो विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन से भरपूर होती हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मार्केटिंग की समस्या को दूर करने के लिए भी मॉडल तैयार किया जाएगा।
