चमोली / सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के विश्लेषण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड रोड़ दुर्घटना डेटाबेस एप (iRAD) का जनपद में विभिन्न विभागीय कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया। यह एप सड़क दुर्घटनाओं की लाइव लोकेशन को कैप्चर करता है। इससे ब्लैक स्पॉटों पर सुरक्षात्मक कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलती है। सूचना विज्ञान केन्द्र में आई-रेड एप मैनेजर दीपक रावत ने बताया कि पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण से संबधित विभागीय कार्मिकों को आई-रेड एप का प्रशिक्षण दिया गया है। विभागों को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।
