श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित घोड़े-खच्चरों के साथ हुई पशु क्रूरता होने पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ यात्रा मार्ग में पशु क्रूरता की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने पशु क्रूरता निवारण समिति के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोड़े-खच्चरों के साथ कोई क्रूरता न हो इसकी निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में बीमार, अनफिट और घायल घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न हो। इसके लिए उन्होंने घोड़ा-पड़ाव में ही पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उनका निरीक्षण करने को कहा है। जिलाधिकारी ने घोड़ा-पड़ाव में दो सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यात्रा में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों की ढंग से निगरानी नहीं हो पा रही है। पूर्व में घोड़े-खच्चरों की निगरानी में लगी टास्क फोर्स द्वारा अपना कार्य ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने टीम को हटवाने के निर्देश देते हुए 6 अन्य पी.आर.डी जवानों को यात्रा मार्ग में तैनात करने को कहा है।
