श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 08.02.2022 को कोटद्वार क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त कोटद्वार मौ0 कामिल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी, निरीक्षक यातायात श्री शिवकुमार एवं उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार द्वारा गोखले मार्ग, बाजार चौकी, बस स्टैड एवं झण्डा चौक के पास सघन अभियान के तहत बाजार में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान अनावश्यक रूप से सडकों पर लगाया गया, उन्हें बताया गया कि वह अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैलाकर अतिक्रमण ना करें। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु टैक्सी/बस/टैम्पो यूनियनों के पदाधिकारियों को भी अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क किये जाने एवं वाहनों को अनावश्यक रूप से सड़कों के किनारों पर न लगाये जाने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही कोविड-19 के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोन के बढते प्रसार के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन करने के लिये प्रेरित किया गया।
