पौड़ी गढ़वाल l किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने 09 भवन स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए कुल 38 व्यक्तियों के किये गए चालान, रु. 01 लाख से अधिक का जुर्माना करते हुए लोगों को किया गया जागरुक। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के रहने वाले व उन्हें काम और कमरा देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।
